Woh Dil Hi Kya Tere Milne Kii Jo Dua Na Kare.
वो दिल ही क्या तेरे मिलने की दुआ ना करे,
मैं तुझको भूल के ज़िन्दा रहूँ ख़ुदा ना करे ।
रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िन्दगी बन कर,
ये और बात मेरी ज़िन्दगी वफ़ा ना करे ।
सुना है उसको मोहब्बत दुआऐं देती है,
जो दिल पे चोट तो खाए मगर गिला ना करे ।
ये ठीक है माना नहीं मरता कोई जुदाई में,
ख़ुदा किसी को किसी से मगर जुदा ना करे ।
मैं तुझको भूल के ज़िन्दा रहूँ ख़ुदा ना करे ।
रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िन्दगी बन कर,
ये और बात मेरी ज़िन्दगी वफ़ा ना करे ।
सुना है उसको मोहब्बत दुआऐं देती है,
जो दिल पे चोट तो खाए मगर गिला ना करे ।
ये ठीक है माना नहीं मरता कोई जुदाई में,
ख़ुदा किसी को किसी से मगर जुदा ना करे ।
- Jagjit Singh.
- Qateel Shifai.