Patit Pavan Naam Tiharo, Mujhko Pawan Kar Do.
पतित पावन नाम तिहारो, मुझको पावन कर दो,
पतझड़ जैसा जीवन मेरा, उसको सावन कर दो ।
चरण पड़ा हूँ बिनती सुन लो पाप-ताप को हरना,
श्रद्धा तुम पर मेरी प्रभु जी, मान हमारा रखना,
कलुषित तन-मन निर्मल होवे, ऐसा मुझको वर दो ।
पतित हुए हैं कर्म हमारे अपना मुझे बना लो,
करें याचना दास नारायण मुझको तुम अपना लो,
हे रघुनन्दन बनो सहायक मन में आनन्द भर दो ।
पतझड़ जैसा जीवन मेरा, उसको सावन कर दो ।
चरण पड़ा हूँ बिनती सुन लो पाप-ताप को हरना,
श्रद्धा तुम पर मेरी प्रभु जी, मान हमारा रखना,
कलुषित तन-मन निर्मल होवे, ऐसा मुझको वर दो ।
पतित हुए हैं कर्म हमारे अपना मुझे बना लो,
करें याचना दास नारायण मुझको तुम अपना लो,
हे रघुनन्दन बनो सहायक मन में आनन्द भर दो ।
- Jagjit Singh.
- Kavi Narayan Agrawal.