Krishna Hai Shraddha, Krishna Hai Bhakti, Krishna Hai Vishwaas.
कृष्ण है श्रद्धा, कृष्ण है भक्ती, कृष्ण है विश्वास,
कृष्ण का बंदे सुमिरन कर ले, कृष्ण है तेरे पास ।
जब जब सुमिरा हरी भक्तों ने उनके पास वो आया,
हर संकट को हरी ने हर के मन सबका हर्षाया,
सच्चे भक्तों के पापो का पल में करता नाश ।
श्रद्धा से भक्ती मिलती है भक्ती से भगवान,
कर इसका विश्वास प्राणी गीता का है ज्ञान,
दास नारायण शरण तुम्हारी पूरी कर दो आस ।
कृष्ण का बंदे सुमिरन कर ले, कृष्ण है तेरे पास ।
जब जब सुमिरा हरी भक्तों ने उनके पास वो आया,
हर संकट को हरी ने हर के मन सबका हर्षाया,
सच्चे भक्तों के पापो का पल में करता नाश ।
श्रद्धा से भक्ती मिलती है भक्ती से भगवान,
कर इसका विश्वास प्राणी गीता का है ज्ञान,
दास नारायण शरण तुम्हारी पूरी कर दो आस ।
- Jagjit Singh.
- Kavi Narayan Agrawal.