Khayaal-E-Ghair Ko Dil Se Mita Do Ya Rasool Allah.

ख़याल-ए-ग़ैर को दिल से मिटा दो या रसूल-अल्लाह,
ख़िरद को अपना दीवाना बना दो या रसूल-अल्लाह ।

तजल्ली तूर पर जिस नूर की मूसा ने देखी थी,
हमें भी एक झलक उसकी दिखा दो या रसूल-अल्लाह ।

हुसैन इब्न-ए-अली के सब्र ने जिसके मज़े लूटे,
हमें भी उस बला का हौंसला दो या रसूल-अल्लाह ।
  • Ram Kumar & Chorus.
  • Hasrat Mohani.