Ek Nazar Dekh Kar Hum Jaan Gaye Aap Kya Cheez Hain.

एक नज़र देख के हम जान गए,
आप क्या चीज़ हैं पहचान गए ।

फिर भी ज़िन्दा हूँ अजब बात है ये,
कब से हो ले के मेरी जान गए ।

तुम जो आये तो भरी महफ़िल में,
दिल गये हाथ से ईमान गए ।

जिस जगह पर ना फ़रिश्तें पहुचें,
उस जगह आज के इन्सान गए ।
  • Ibrahim Ashk.
  • Chitra - Jagjit Singh.