Teri Duniya Mein Jeene Se To Behtar Hai Ke Mar Jayein.

तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है के मर जायें,
वही आँसू वही आँखें वही ग़म है किधर जायें ।

कोई तो ऐसा घर होगा जहाँ से प्यार मिल जाता,
वही बेगाने चेहरे है जहाँ पहुँचे जिधर जायें ।

अरे ओ आसमाँ वाले बता इसमें बुरा क्या है,
खुशी के चार झोकें अगर इधर से गुज़र जायें ।
  • Jagjit Singh.