Muskurakar Milaa Karo Humse.

मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे ।

बात करने से बात बढ़ती है,
रोज़ बातें किया करो हमसे ।

दुश्मनी से मिलेगा क्या तुमको,
दोस्त बनकर रहा करो हमसे ।

देख लेते हैं सात पर्दों में,
यूं न पर्दा किया करो हमसे ।

  • Ibrahim Ashk.
  • Jagjit Singh.