Tum Ko Hum Dil Mein Basa To Lenge Tum Aao To Sahi.
तुमको हम दिल में बसा लेंगे, तुम आओ तो सही,
सारी दुनिया से छुपा लेंगे, तुम आओ तो सही ।
एक वादा करो अब हम से ना बिछड़ोगे कभी,
नाज़ हम सारे उठा लेंगे, तुम आओ तो सही ।
बेवफ़ा भी हो सितमगर भी जफ़ा पेशा भी,
हम ख़ुदा तुमको बना लेंगे, तुम आओ तो सही ।
राह तारीक़ है और दूर है मंज़िलें लेकिन,
दर्द की शम्मे जला लेंगे, तुम आओ तो सही ।
सारी दुनिया से छुपा लेंगे, तुम आओ तो सही ।
एक वादा करो अब हम से ना बिछड़ोगे कभी,
नाज़ हम सारे उठा लेंगे, तुम आओ तो सही ।
बेवफ़ा भी हो सितमगर भी जफ़ा पेशा भी,
हम ख़ुदा तुमको बना लेंगे, तुम आओ तो सही ।
राह तारीक़ है और दूर है मंज़िलें लेकिन,
दर्द की शम्मे जला लेंगे, तुम आओ तो सही ।
- Mumtaz Mirza.
- Chitra Singh.