Ishq Kya Hai Ishq Ibaadat Ishq Hai Imaan Ishq Jagaye.

इश्क़ क्या है, इश्क़ इबादत,
इश्क़ है ईमान,

इश्क़ जगाये पत्थर में भी,
दिल में हो जैसे अरमान ।

इश्क़ में मरना, इश्क़ में जीना,
इश्क़ का दामन, छोड़ कभी ना,

इश्क़ को जिसने जान लिया है,
उसने रब को मान लिया है,

इश्क़ में खुशियों का मौसम है,
इश्क़ में आँसू, इश्क़ में ग़म है,

इश्क़ में जो भी खोया,
खो देता अपनी पहचान ।

इश्क़ सफ़र है, इश्क़ मुसाफ़िर,
इश्क़ छीपा है, इश्क़ है ज़ाहिर,


इश्क़ ग़ज़ल है, इश्क़ तराना,
इश्क़ का जादू, सदियों पुराना,

इश्क़ में दिल खिलते हैं,
या दिल हो जाते वीरान ।
  • Rajesh Johri.
  • Jagjit Singh.