Ek Pyaar Ka Nagma Hai Mauzon Kii Ravani Hai.

एक प्यार का नगमा है मोज़ो कि रवानी है,
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है ।

कुछ पाकर खोना है कुछ खो कर पाना है,
जीवन का मतलब तो आना और जाना है,
दो पल के जीवन से एक उम्र चुरानी है,
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है ।

तू धार है नदीया की मैं तेरा किनारा हूँ,
तू मेरा सहारा है मैं तेरा सहारा हूँ,
आँखों में समंदर है आशाओं का पानी है,
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है ।
  • Jagjit Singh.