Tujhse Milne Ki Saza Denge Tere Shehar Ke Log.
तुझसे मिलने की सज़ा देंगे तेरे शहर के लोग,
ये वफ़ाओं का सिला देंगे तेरे शहर के लोग ।
क्या खबर थी तेरे मिलने पे क़यामत होगी,
मुझको दीवाना बना देंगे तेरे शहर के लोग ।
तेरी नज़रों से गिराने के लिये जान–ए–हया,
मुझको मुज़रिम भी बना देंगे तेरे शहर के लोग ।
कह के दीवाना मुझे मार रहे हैं पत्थर,
और क्या इसके सिवा देंगे तेरे शहर के लोग ।
ये वफ़ाओं का सिला देंगे तेरे शहर के लोग ।
क्या खबर थी तेरे मिलने पे क़यामत होगी,
मुझको दीवाना बना देंगे तेरे शहर के लोग ।
तेरी नज़रों से गिराने के लिये जान–ए–हया,
मुझको मुज़रिम भी बना देंगे तेरे शहर के लोग ।
कह के दीवाना मुझे मार रहे हैं पत्थर,
और क्या इसके सिवा देंगे तेरे शहर के लोग ।
- Danish Aligarhi.
- Jagjit Singh.