Pehle To Apne Dil Ki Raza Jaan Jaaiye.
पहले तो अपने दिल की रज़ा जान जाइये,
फिर जो निगाह-ए-यार कहे मान जाइये ।
पहले मिजाज़ राह-गुज़र जान जाइये,
फिर गर्द-ए-राह जो भी कहे मान जाइये ।
कुछ कह रही है आपके सीने की धड़कने,
मेरा नहीं तो दिल का कहा मान जाइये ।
इक धूप सी जमी है निगाहों के आस-पास,
ये आप हैं तो आप पे क़ुर्बान जाइये ।
शायद हुज़ूर से कोई निस्बत हमे भी हो,
आँखों में झांक कर हमें पहचान जाइये ।
फिर जो निगाह-ए-यार कहे मान जाइये ।
पहले मिजाज़ राह-गुज़र जान जाइये,
फिर गर्द-ए-राह जो भी कहे मान जाइये ।
कुछ कह रही है आपके सीने की धड़कने,
मेरा नहीं तो दिल का कहा मान जाइये ।
इक धूप सी जमी है निगाहों के आस-पास,
ये आप हैं तो आप पे क़ुर्बान जाइये ।
शायद हुज़ूर से कोई निस्बत हमे भी हो,
आँखों में झांक कर हमें पहचान जाइये ।
- Qateel Shifai.
- Chitra - Jagjit Singh.