Pareshaan Raat Sari Hai Sitaron Tum To So Jao.

परेशाँ रात सारी है सितारों तुम तो सो जाओ,
सुकूत-ए-मर्ग तारी है सितारों तुम तो सो जाओ ।

हमें तो आज की शब पौ फटे तक जागना होगा,
यही किस्मत हमारी है सितारों तुम तो सो जाओ ।

हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो जाऐंगे,
अभी कुछ बेक़रारी है सितारों तुम तो सो जाओ ।
  • Qateel Shifai.
  • Chitra Singh.
  • Jagjit Singh.