Meri Zindagi Kisi Aur Ki Mere Naam Ka Koi Aur Hai.

मेरी ज़िन्दगी किसी और की मेरे नाम का कोई और है,
मेरा अक्स है सर–ए–आईना पस–ए–आईना कोई और है ।

मेरी धड़कनो में है चापसी ये जुदाई भी है मिलापसी,
मुझे क्या पता मेरे दिल बता मेरे साथ क्या कोई और है ।

ना गये दिनो को खबर मेरी न शरीक़–ए–हाल नज़र तेरी,
तेरे देस में मेरे भेष में कोई और था कोई और है ।

वो मेरी तरफ निगराँ रहे मेरा ध्यान जाने कहाँ रहे,
मेरी आँख में कई सूरते मुझे चाहता कोई और है ।
  • Muzaffar Warsi.
  • Jagjit Singh.