Kanton Se Daaman Uljhana Meri Aadat Hai.
काँटों से दामन उलझाना मेरी आदत है,
दिल में पराया दर्द बसाना मेरी आदत है ।
मेरा गला अगर कट जाए तो तुझ पर क्या इल्ज़ाम,
हर क़ातिल को गले लगाना मेरी आदत है ।
जिन को दुनिया ने ठुकराया जिनसे हैं सब दूर,
ऐसे लोगों को अपनाना मेरी आदत है ।
सबकी बातें सुन लेता हूँ मैं चुप-चाप मगर,
अपने दिल की करते जाना मेरी आदत है ।
दिल में पराया दर्द बसाना मेरी आदत है ।
मेरा गला अगर कट जाए तो तुझ पर क्या इल्ज़ाम,
हर क़ातिल को गले लगाना मेरी आदत है ।
जिन को दुनिया ने ठुकराया जिनसे हैं सब दूर,
ऐसे लोगों को अपनाना मेरी आदत है ।
सबकी बातें सुन लेता हूँ मैं चुप-चाप मगर,
अपने दिल की करते जाना मेरी आदत है ।
- Payaam Saeedi.
- Jagjit Singh.