Gham Mujhe Hasrat Mujhe Vehshat Mujhe Sauda Mujhe.
ग़म मुझे हसरत मुझे वहसत मुझे सौदा मुझे,
एक दिल देकर खु़दा ने दे दिया क्या क्या मुझे ।
ये नमाज़-ए-इश्क़ है कैसा अदब किसका अदब,
अपने पाए नाज़ पर करने भी दो सजदा मुझे ।
देखते ही देखते दुनिया से मैं उठ जाऊँगा,
देखती की देखती रह जाएगी दुनिया मुझे ।
एक दिल देकर खु़दा ने दे दिया क्या क्या मुझे ।
ये नमाज़-ए-इश्क़ है कैसा अदब किसका अदब,
अपने पाए नाज़ पर करने भी दो सजदा मुझे ।
देखते ही देखते दुनिया से मैं उठ जाऊँगा,
देखती की देखती रह जाएगी दुनिया मुझे ।
- Jagjit Singh.
- Seemab Akbarabadi.