Aaj Tum Se Bichhad Raha Hoon Main Aaj Kehta Hoon.
आज तुमसे बिछड़ रहा हूँ मैं,
आज कहता हूँ फिर मिलूँगा तुम्हें,
तुम मेरा इंतज़ार करती रहो,
आज का ऐतबार करती रहो ।
लोग कहते हैं वक़्त चलता है,
और इंसान भी बदलता है,
काश रूक जाए वक़्त आज की रात,
और बदले ना कोई आज के बाद ।
वक़्त बदले ये दिल ना बदले,
तुम से रिश्ता कभी ना टूटेगा,
तुम ही खुश्बू हो मेरी सांसों की,
तुम ही मंज़िल हो मेरे सपनो की ।
लोग बोते हैं प्यार के सपने,
और सपने बिख़र भी जाते हैं,
एक एहसास ही तो है ये वफ़ा,
और एहसास मर भी जाते हैं ।
आज कहता हूँ फिर मिलूँगा तुम्हें,
तुम मेरा इंतज़ार करती रहो,
आज का ऐतबार करती रहो ।
लोग कहते हैं वक़्त चलता है,
और इंसान भी बदलता है,
काश रूक जाए वक़्त आज की रात,
और बदले ना कोई आज के बाद ।
वक़्त बदले ये दिल ना बदले,
तुम से रिश्ता कभी ना टूटेगा,
तुम ही खुश्बू हो मेरी सांसों की,
तुम ही मंज़िल हो मेरे सपनो की ।
लोग बोते हैं प्यार के सपने,
और सपने बिख़र भी जाते हैं,
एक एहसास ही तो है ये वफ़ा,
और एहसास मर भी जाते हैं ।
- Chitra - Jagjit Singh.
- Sudarshan Faakir.