Yaad Kiya Dil Ne Kahan Ho Tum Jhoomti Bahar Hai.

याद किया दिल ने कहाँ हो तुम,
झुमती बहार हैं कहाँ हो तुम,
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम,
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम ।

खो रहे हैं आज किस ख़याल में,
दिल फँसा हैं बेकसी के जाल में,
मतलबी जहाँ मेहरबाँ हो तुम ।

तुम हमारी ज़िन्दगी के बाग हो,
तुम हमारी राह के चिराग हो,
मेरे लिये आसमाँ हो तुम ।
  • Jagjit Singh.