Jawani Ke Heele Haya Ke Bahane Ye Maana Ke Tum.

जवानी के हीले हया के बहाने, ये माना के तुम मुझसे परदा करोगी,
ये दुनिया मगर तुझसी भोली नहीं हैं, छुपा कर मोहब्बत को रूसवा करोगी ।

बड़ी कोशीशों से, बड़ी ख़्वाईशों से, तमन्ना की सहमी हुई साजिशों से,
मिलेगा जो मौका तो बेचैन होकर, दरीचों से तुम मुझको देखा करोगी ।

सतायेगी जब चांदनी की उदासी, दुखायेगी दिल जब फ़िज़ा की खामोशी,
उफ़क की तरफ खाली नज़ारे जमाकर, कभी जो ना सोचा वो सोचा करोगी ।

कभी दिल की धड़कन महसूस होगी, कभी ठंड़ी सांसो की तूफान उठेगी,
कभी गिर के बिस्तर पे आहें भरोगी, कभी झुक के तकीये पे रोया करोगी ।
  • Prem Warbartni.
  • Jagjit Singh.