Tum Saaz Chhedo Main Geet Gaoon Kehta Hai Ye.

तुम साज़ छेड़ो, मैं गीत गाऊँ, कहता है ये मौसम,
ख़ामोश क्यूँ हो, मदहोश कर दो, तुम छेड़ दो सरगम ।

पंछी भी गाऐंगे, सबको सुनाऐंगे, तेरी मेरी दास्तान,
तुझमें खो जाऊँ मैं, मुझमें खो जाओ तुम, भूल के ये सारा जहाँ,
ये दिल की बाज़ी मैं खेल जाऊँ, तुम मुस्कुरादो सनम,
ख़ामोश क्यूँ हो, मदहोश कर दो, तुम छेड़ दो सरगम ।

आँखें चुराओ ना, हमसे छुपाओ ना, ऐसी भी क्या बात है,
हमको तो है यकीन, शायद तुम्हें नहीं, जनमों का ये साथ है,
हम दो बदन हैं, इक जान हैं हम, अपनी वफ़ा की कसम,
ख़ामोश क्यूँ हो, मदहोश कर दो, तुम छेड़ दो सरगम ।
  • Lata Mangeshkar.