Badal Ki Tarah Jhoom Ke Lehra Ke Piyenge.

बादल की तरह झूम के लहराके पियेंगे,
साक़ी तेरे मैख़ाने पे हम छाके पियेंगे ।

उन मदभरी आँखों को भी शर्मा के पियेंगे,
पैमाने को पैमाने से टकराके पियेंगे ।

बादल भी है बादाह भी है मीना भी तुम भी,
इतराने का मौसम है अब इतराके पियेंगे ।

देखेंगे की आता है किधर से ग़म-ए-दुनिया,
साक़ी तुझे हम सामने बिठाके पियेंगे ।
  • Nazir Banarasi.
  • Jagjit Singh.