Gham Ka Khazana Tera Bhi Hai Mera Bhi. / ग़म का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी,
ग़म का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी,
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी ।
अपने ग़म को गीत बनाकर गा लेना,
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी ।
तु मुझको और मैं तूझको समझाऊँ क्या,
दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी ।
शहर में गलीयाँ गलीयों जिसका चर्चा है,
वो अफ़साना तेरा भी है मेरा भी ।
मैख़ाने की बात न कर वाइज़ मुझसे,
आना जाना तेरा भी है मेरा भी ।
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी ।
अपने ग़म को गीत बनाकर गा लेना,
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी ।
तु मुझको और मैं तूझको समझाऊँ क्या,
दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी ।
शहर में गलीयाँ गलीयों जिसका चर्चा है,
वो अफ़साना तेरा भी है मेरा भी ।
मैख़ाने की बात न कर वाइज़ मुझसे,
आना जाना तेरा भी है मेरा भी ।
- Shahid Kabir.
- Jagjit Singh - Lata Mangeshkar.