Mere Dukh Ki Koi Dawa Na Karo Mujhko Mujhse Abhi Juda Na Karo. / मेरे दुख की कोई दवा ना करो, मुझको मुझसे अभी जुदा ना करो ।

मेरे दुख की कोई दवा ना करो,
मुझको मुझसे अभी जुदा ना करो ।

ना ख़ुदा को ख़ुदा कहा है तो फिर,
डूब जाओ ख़ुदा ख़ुदा ना करो ।

ये सीखाया है दोस्ती ने हमें,
दोस्त बनकर कभी दग़ा ना करो ।

इश्क़ है इश्क़ ये मज़ाक नहीं,
चंद लम्हों में फैसला ना करो ।

आशिक़ी हो के बन्दगी ‘फ़ाक़िर’,
बे-दिली से तो ये फ़िदा ना करो ।

  • Sudarshan Faakir.
  • Chitra Singh.