Dard Badkar Fugan Na Ho Jaaye Ye Zameen Aasmaan Na Ho Jaaye. / दर्द बढ़कर फुगाँ ना हो जाये, ये ज़मीं आसमाँ ना हो जाये ।
दर्द बढ़कर फुगाँ ना हो जाये,
ये ज़मीं आसमाँ ना हो जाये ।
दिल में ड़ूबा हुआ जो नश्तर है,
मेरे दिल की ज़ुबाँ ना हो जाये ।
दिल को ले लीजिये जो लेना है,
फिर ये सौदा गराँ ना हो जाये ।
आह कीजिये मगर लतीफ़-तरीन,
लब तक आकर धुआँ ना हो जाये ।
ये ज़मीं आसमाँ ना हो जाये ।
दिल में ड़ूबा हुआ जो नश्तर है,
मेरे दिल की ज़ुबाँ ना हो जाये ।
दिल को ले लीजिये जो लेना है,
फिर ये सौदा गराँ ना हो जाये ।
आह कीजिये मगर लतीफ़-तरीन,
लब तक आकर धुआँ ना हो जाये ।
- Jigar Moradabadi.
- Chitra Singh.