Ambe Charan Kamal Hain Tere, Hum Bhore Hain Janam Janam Ke. / अम्बे चरण कमल हैं तेरे, हम भौंरे हैं जनम जनम के,

अम्बे चरण कमल हैं तेरे,
हम भौंरे हैं जनम जनम के,
निस दिन दे दे पेरे ।

तु धरती जग पालन करती, अम्बर का आधार है तु,
सब सुख झूठे, सब दुख झूठे, इस जीवन कर सार है तु,
तु सत्यम् तु शिवम् सुन्दरम्, हम सब चपलज हैं तेरे ।

ओस में आँसू, फूल में श्रद्धा, अंतर मन लेकर उजीयारे,
तेरे मंदिर में नत मस्तक, नभ के सूरज चाँद सितारे,
हमने तेरी मुस्कानो में, देखे मधुर सवेरे ।

जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ ।
  • Jagjit Singh.