Tum Ye Kaise Juda Ho Gaye Har Taraf Har Jagaa Ho Gaye. / तुम ये कैसे जुदा हो गए, हर तरफ़ हर जगा हो गए,

तुम ये कैसे जुदा हो गए,
हर तरफ़ हर जगा हो गए ।

अपना चेहरा ना बदला गया,
आईने से ख़फ़ा हो गए ।

जाने वाले गए भी कहाँ,
चाँद सूरज घटा हो गए ।

बेवफ़ा तो ना वो थे ना हम,
यूँ हुआ बस जुदा हो गए ।

आदमी बनना आसाँ न था,
शेख़जी पारसाँ हो गए ।
  • Jagjit Singh.
  • Nida Fazli.