Aaj Phir Unka Samna Hoga Kya Pata Uske Baad Kya Hoga. / आज फिर उनका सामना होगा, क्या पता उसके बाद क्या होगा ।

आज फिर उनका सामना होगा,
क्या पता उसके बाद क्या होगा ।

आसमान रो रहा है दो दिन से,
आपने कुछ कहा सुना होगा ।

दो क़दम पर सही तेरा कूचा,
ये भी सदियों का फ़ासला होगा ।

घर जलाता है रोशनी के लिए,
कोई मुझसा भी दिलजला होगा ।
  • Jagjit Singh.
  • Saba Sikri.