Suna Tha Ki Woh Aayenge Anjuman Mein Suna Tha Ki Unse.

सुना था की वो आयेंगे अंजुमन में, सुना था की उनसे मुलाक़ात होगी,
हमें क्या पता था हमें क्या ख़बर थी, ना ये बात होगी ना वो बात होगी ।

मैं कहता हूँ इस दिल को दिल में बसा लो, वो कहते हैं हमसे निगाहें मिला लो,
निगाहों को मालूम क्या दिल की हालत, निगाहों निगाहों में क्या बात होगी ।

हमें खिंच कर इश्क़ लाया है तेरा, तेरे दर पे हमने लगाया है ड़ेरा,
हमें होगा जब तक ना दीदार तेरा, यहीं सुबह होगी यहीं रात होगी ।

मुहब्बत का जब हमने छेड़ा फ़साना, तो गोरे से मुख़डे पे आया पसीना,
जो निकले थे घर से तो क्या जानते थे, कि यूँ धूप में आज बरसात होगी ।
  • Qamar Jalalabadi.
  • Chitra - Jagjit Singh.