Pyaar Ka Pehla Khat Likhne Mein Waqt To Lagta Hai.
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है,
नए परिन्दों को उड़ने में वक़्त तो लगता है ।
जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था,
लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है ।
गाँठ अगर लग जाए तो फिर रिश्ते हों या ड़ोर,
लाख करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है ।
हमने इलाज-ए-ज़ख़्म-ए-दिल तो ढूँढ लिया लेकिन,
गहरे ज़ख़्मों को भरने में वक़्त तो लगता है ।
नए परिन्दों को उड़ने में वक़्त तो लगता है ।
जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था,
लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है ।
गाँठ अगर लग जाए तो फिर रिश्ते हों या ड़ोर,
लाख करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है ।
हमने इलाज-ए-ज़ख़्म-ए-दिल तो ढूँढ लिया लेकिन,
गहरे ज़ख़्मों को भरने में वक़्त तो लगता है ।
- Hasti.
- Jagjit Singh.