Koi Mausam Aisa Aaye Usko Apne Saath Jo Laaye.

कोई मौसम ऐसा आए,
उसको अपने साथ जो लाए ।

लोगों से तारीफ़ सुनी है,
उससे मिलकर देखा जाए ।

आज भी दिल पर बोझ बहुत है,
आज भी शायद नींद ना आए ।

हाल है दिल का जुगनू जैसा,
जलता जाए बुझता जाए ।

बीते लम्हें कुछ ऐसे हैं,
खुश्बू जैसे हाथ ना आए ।
  • Azhar Inaayati.
  • Jagjit Singh.