He Ram He Ram Jag Mein Sacho Tero Naam.

हे राम, हे राम,
जग में सचो तेरो नाम ॥ हे राम, हे राम ॥

तु ही माता, तु ही पिता है,
तु ही तो है राधा का श्याम ॥ हे राम, हे राम ॥

तु अंतरयामी सबका स्वामी,
तेरे चरणो में चारो धाम ॥ हे राम, हे राम ॥

तु ही बिगाड़े तु ही सँवारे,
इस जग के सारे काम ॥ हे राम, हे राम ॥

तु ही जग दाता विश्व विधाता,
तु ही सुबह, तु ही शाम ॥ हे राम, हे राम ॥

हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे,
हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे ।
  • Sudarshan Faakir.
  • Jagjit Singh.