Muraliya Baje Re Jamuna Ke Teer.
मुरलीया बाजे रे, जमुना के तीर,
जमुना के तीर हो, जमुना के तीर ।
मुरली की धुन मेरो मन हर लिनो,
चित धरत नहीं धीर ।
कारो कन्हैया कारी कमरीया,
कारो जमुना को नीर ।
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
चरण कमल पग सीर ।
जमुना के तीर हो, जमुना के तीर ।
मुरली की धुन मेरो मन हर लिनो,
चित धरत नहीं धीर ।
कारो कन्हैया कारी कमरीया,
कारो जमुना को नीर ।
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
चरण कमल पग सीर ।
- Meera.
- Chitra Singh.