Uski Baatein To Phool Hon Jaise.

उसकी बातें तो फ़ूल हों जैसे,
बाकी बातें बबुल हों जैसे ।

छोटी छोटी सी उसकी वो आखें,
दो चमेली के फ़ूल हों जैसे ।

उसका हसँकर नज़र झुका लेना,
सारी शर्तें क़बूल हों जैसे ।

कितनी दिलकश है उसकी खामोशी,
सारी बातें फ़िज़ुल हों जैसे
  • Nawaz Deobandi.
  • Jagjit Singh.