Tera Chehra Hai Aaieene Jaisa.
तेरा चेहरा है आईने जैसा,
क्यूँ ना देखू है देखने जैसा ।
तुम कहो तो मैं पूछ लू तुमसे,
है सवाल एक पूछने जैसा ।
दोस्त मिल जायेंगे कई लेकिन,
न मिलेगा कोई मेरे जैसा ।
तुम अचानक मिले थे जब पहले,
पल नही है वो भूलने जैसा ।
क्यूँ ना देखू है देखने जैसा ।
तुम कहो तो मैं पूछ लू तुमसे,
है सवाल एक पूछने जैसा ।
दोस्त मिल जायेंगे कई लेकिन,
न मिलेगा कोई मेरे जैसा ।
तुम अचानक मिले थे जब पहले,
पल नही है वो भूलने जैसा ।
- Payaam Saeedi.
- Jagjit Singh.