Vande Ganpati Vighnavinashan. / वन्दे गणपती विघ्न विनाशन,

वन्दे गणपती विघ्न विनाशन,
हे लम्बोदर गजानना ।

रिद्धी सिद्धी के दाता तुम हो,
हे शशी शेखर वन्दना ।

जो ध्यावे वांछित फल पावे,
अग्रदेव तुम्हें वन्दना ।

काम क्रोध मद लोभ वादी हरो,
निर्विकार निर्मल मना ।
  • Jagjit Singh.