Maine Dil Se Kaha Ae Deewane Bata. / मैंने दिल से कहा, ऐ दीवाने बता,

मैंने दिल से कहा, ऐ दीवाने बता,
जब से कोई मिला, तू है खोया हुआ,
ये कहानी है क्या, है ये क्या सिलसिला ।

मैंने दिल से कहा, ऐ दीवाने बता,
धड़कनो में छुपी, कैसी आवाज़ है,
कैसा ये गीत है, कैसा ये साज़ है,
कैसी ये बात है, कैसा ये राज़ है ।

मेरे दिल ने कहा, जब से कोई मिला,
चांद तारे फ़िज़ां, फूल भंवरे हवा,
ये हसीं वादियां, नीला ये आस्मां,
सब है जैसे नया, मेरे दिल ने कहा ।

मैंने दिल से कहा, मुझको ये तो बता,
जो है तुझको मिला, उसमें क्या बात है,
क्या है जादूगरी, कौन है वो परी,
मैंने दिल से कहा, ऐ दीवाने बता ।

ना वो कोई परी, ना कोई महज़बीं,
ना वो दुनिया में सबसे, है ज़्यादा हसीं,
भोली-भाली सी है, सीधी-साधी सी है,
लेकिन उसमें अदा, एक निराली सी है,
उसके बिन मेरा, जीना ही बेकार है ।

मैंने दिल से कहा, बात इतनी सी है,
के तुझे प्यार है, मेरे दिल ने कहा,
मुझको इक़रार है, हां मुझे प्यार है ।
  • Javed Akhtar.
  • Jagjit Singh.