Ek Pal Ghamon Ka Dariya Ik Pal Khushi Ka Dariya. / इक पल ग़मों का दरिया इक पल खुशी का दरिया,

इक पल ग़मों का दरिया इक पल खुशी का दरिया,
थमता नहीं कहीं भी ये ज़िन्दगी का दरिया ।

आँखें थी वो किसी की या ख़्वाब कि जंज़ीरें,
आवाज़ थी किसी की या रागीनी का दरिया ।

इस दिल कि वादियों में अब ख़ाक उड़ रही है,
बहता यहीं था पहले एक आशिक़ी का दरिया ।

किरनो में है ये लहरें या लहरों में है किरने,
दरिया कि चांदनी है या चांदनी का दरिया ।
  • Javed Akhtar.
  • Jagjit Singh.