Kuch Na Kuch To Zaroor Hona Hai Saamna Aaj Unse Hona Hai.

कुछ ना कुछ तो ज़रूर होना है,
सामना आज उनसे होना है ।

तोड़ो फ़ेंको रखो करो कुछ भी,
दिल हमारा है क्या ख़िलौना है ।

ज़िन्दगी और मौत का मतलब,
तुमको पाना है तुमको खोना है ।

इतना ड़रना भी क्या है दुनिया से,
जो भी होना है वो तो होना है ।

उठ के महफ़िल से मत चले जाना,
तुमसे रौशन ये कोना कोना है ।
  • Jagjit Singh.
  • Wajida Tabassum.