De Maa Nij Charnon Ka Pyaar, Jai Jai Maa Jai Jai Maa. / दे माँ निज चरणों का प्यार, जय जय माँ जय माँ ।
जय जय माँ जय माँ,
दे माँ निज चरणों का प्यार,
जय जय माँ जय माँ ।
पूर प्रेम दे अमर स्नेह दे,
दिव्य शान्ति का आनन्द ढेर दे,
पूजा करूँ सदा मैं तेरी,
दे सुमिरन का आधार,
दे माँ निज चरणों का प्यार,
जय जय माँ जय माँ ।
तुझ को जानूँ तुझ को मानूँ,
तुझ पर ही निज जीवन वारूँ,
ध्यान रहे तेरा ही निस-दिन,
दे भक्ति का उपहार,
दे माँ निज चरणों का प्यार,
जय जय माँ जय माँ ।
हृदय अभिप्शा से जाग्रत हो,
अभय हस्त मेरे सिर पर हो,
दिव्य प्रेम से ओत प्रोत हो,
जीवन का कारागार,
दे माँ निज चरणों का प्यार,
जय जय माँ जय माँ ।
दे माँ निज चरणों का प्यार,
जय जय माँ जय माँ ।
पूर प्रेम दे अमर स्नेह दे,
दिव्य शान्ति का आनन्द ढेर दे,
पूजा करूँ सदा मैं तेरी,
दे सुमिरन का आधार,
दे माँ निज चरणों का प्यार,
जय जय माँ जय माँ ।
तुझ को जानूँ तुझ को मानूँ,
तुझ पर ही निज जीवन वारूँ,
ध्यान रहे तेरा ही निस-दिन,
दे भक्ति का उपहार,
दे माँ निज चरणों का प्यार,
जय जय माँ जय माँ ।
हृदय अभिप्शा से जाग्रत हो,
अभय हस्त मेरे सिर पर हो,
दिव्य प्रेम से ओत प्रोत हो,
जीवन का कारागार,
दे माँ निज चरणों का प्यार,
जय जय माँ जय माँ ।
- Jagjit Singh.