Ye Bata De Mujhe Zindagi Pyaar Ki Raah Ke Humsafar.
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी,
प्यार की राह के हमसफ़र,
किस तरह बन गए अजनबी,
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी ।
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी,
फूल क्यूँ सारे मुर्झा गए,
किस लिए बुझ गयी चाँदनी,
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी ।
कल जो बाहों में थी, और निगाहों में थी,
अब वो गर्मी कहाँ खो गयी ।
ना वो अंदाज है, ना वो आवाज है,
अब वो नर्मी कहाँ खो गयी ।
बेवफ़ा तुम नहीं, बेवफ़ा हम नहीं,
फिर वो जज़्बात क्यूँ सो गए ।
प्यार तुमको भी है, प्यार हमको भी है,
फ़ासले फिर ये क्यूँ हो गए ।
प्यार की राह के हमसफ़र,
किस तरह बन गए अजनबी,
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी ।
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी,
फूल क्यूँ सारे मुर्झा गए,
किस लिए बुझ गयी चाँदनी,
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी ।
कल जो बाहों में थी, और निगाहों में थी,
अब वो गर्मी कहाँ खो गयी ।
ना वो अंदाज है, ना वो आवाज है,
अब वो नर्मी कहाँ खो गयी ।
बेवफ़ा तुम नहीं, बेवफ़ा हम नहीं,
फिर वो जज़्बात क्यूँ सो गए ।
प्यार तुमको भी है, प्यार हमको भी है,
फ़ासले फिर ये क्यूँ हो गए ।
- Javed Akhtar.
- Chitra - Jagjit Singh.