Tumko Dekha To Ye Khayal Aaya Zindagi Dhoop Tum Ghana Saaya.

तुमको देखा तो ये ख़याल आया,
ज़िन्दगी धूप तुम घना साया ।

आज फिर दिल ने इक तमन्ना की,
आज फिर दिल को हमने समझाया ।

तुम चले जाओगे तो साचेंगे,
हमने क्या खोया हमने क्या पाया ।

हम जिसे गुनगुना नहीं सकते,
वक़्त ने ऐसा गीत क्यूँ गाया ।
  • Javed Akhtar.
  • Jagjit Singh.