Bebasi Jurm Hai Hausla Jurm Hai Zindagi Teri Ik-Ik Adaa.
बेबसी जुर्म है हौसला जुर्म है,
ज़िन्दगी तेरी इक-इक अदा जुर्म है ।
ऐ सनम तेरे बारे में कुछ सोच कर,
अपने बारे में कुछ सोचना जुर्म है ।
याद रखना तुझे मेरा एक जुर्म था,
भूल जाना तुझे दूसरा जुर्म है ।
क्या सितम है कि तेरे हसीन शहर में,
हर तरफ गौर से देखना जुर्म है ।
ज़िन्दगी तेरी इक-इक अदा जुर्म है ।
ऐ सनम तेरे बारे में कुछ सोच कर,
अपने बारे में कुछ सोचना जुर्म है ।
याद रखना तुझे मेरा एक जुर्म था,
भूल जाना तुझे दूसरा जुर्म है ।
क्या सितम है कि तेरे हसीन शहर में,
हर तरफ गौर से देखना जुर्म है ।
- Ayaz Jhansvi.
- Jagjit Singh.