Aaye Hain Samjhane Log Hain Kitne Deewane Log.
आए हैं समझाने लोग,
हैं कितने दीवाने लोग ।
दैर-ओ-हरम में चैन जो मिलता,
क्यूँ जाते मैख़ाने लोग ।
जान के सब कुछ कुछ भी ना जाने,
हैं कितने अन्जाने लोग ।
वक़्त पे काम नहीं आते हैं,
ये जाने पहचाने लोग ।
अब जब मुझको होश नहीं है,
आए हैं समझाने लोग ।
हैं कितने दीवाने लोग ।
दैर-ओ-हरम में चैन जो मिलता,
क्यूँ जाते मैख़ाने लोग ।
जान के सब कुछ कुछ भी ना जाने,
हैं कितने अन्जाने लोग ।
वक़्त पे काम नहीं आते हैं,
ये जाने पहचाने लोग ।
अब जब मुझको होश नहीं है,
आए हैं समझाने लोग ।
- Kunwar Mahendra Singh Bedi 'Sahar'.
- Chitra - Jagjit Singh.