Jab Kabhi Tera Naam Lete Hain Dil Se Hum Intekaam.

जब कभी तेरा नाम लेते हैं,
दिल से हम इन्तक़ाम लेते हैं ।

मेरी बर्बादीयों के अफ़साने,
मेरे यारों के नाम लेते हैं ।

बस यही एक जुर्म है अपना,
हम मोहब्बत से काम लेते हैं ।

हर क़दम पर गिरे मगर सीखा,
कैसे गिरतों को थाम लेते हैं ।

हम भटककर जुनूँ की राहों में,
अक़्ल से इन्तक़ाम लेते हैं ।
  • Sardar Anjum.
  • Chitra - Jagjit Singh.