Rishta Kya Hai Tera Mera Main Hoon Shab Aur Tu Hai Savera. / रिश्ता क्या है तेरा मेरा, मैं हूँ शब और तू है सवेरा ।

रिश्ता क्या है तेरा मेरा,
मैं हूँ शब और तू है सवेरा ।

तू है चाँद सितारों जैसा,
मेरी क़िस्मत घोर अंधेरा ।

फूलों जैसी राहें तेरी,
काँटों जैसा मेरा ड़ेरा ।

आता जाता है ये जीवन,
पल-दो-पल का रैन बसेरा ।
  • Kamal Sehgal.
  • Jagjit Singh.