Main Na Hindu Na Musalmaan Mujhe Jeene Do. / मैं ना हिन्दू ना मुसलमान मुझे जीने दो,
मैं ना हिन्दू ना मुसलमान मुझे जीने दो,
दोस्ती है मेरा ईमान मुझे जीने दो ।
कोई एहसान ना करो मुझपे तो एहसान होगा,
सिर्फ़ इतना करो एहसान मुझे जीने दो ।
सबके दुख-दर्द को अपना समझ के जीना,
बस यही है मेरा अरमान मुझे जीने दो ।
लोग होते हैं जो हैरान मेरे जीने से,
लोग होते रहे हैरान मुझे जीने दो ।
दोस्ती है मेरा ईमान मुझे जीने दो ।
कोई एहसान ना करो मुझपे तो एहसान होगा,
सिर्फ़ इतना करो एहसान मुझे जीने दो ।
सबके दुख-दर्द को अपना समझ के जीना,
बस यही है मेरा अरमान मुझे जीने दो ।
लोग होते हैं जो हैरान मेरे जीने से,
लोग होते रहे हैरान मुझे जीने दो ।
- Shahid Kabir.
- Jagjit Singh.