O Maa Tujhe Salaam Apne Bacche Tujhko Pyare Raavan Ho Ya Ram.
जो गिर गया इस, जहाँ की नज़र से,
देखो उसे कभी, एक माँ की नज़र से,
ओ माँ तुझे सलाम, ओ माँ तुझे सलाम,
अपने बच्चे तुझको प्यारे, रावण हो या राम ।
बच्चे तुझे सताते हैं, बरसो तुझे रूलाते हैं,
दूध तो क्या अँसूअन की भी, कीमत नहीं चुकाते हैं,
हँसकर माफ़ तु कर देती है, उनके दोश तमाम ।
ऐसा नटखट था घनश्याम, तंग था सारा गौकुल धाम,
मगर यशोदा कहती थी, झूठे हैं ये लोग तमाम,
मेरे लाल को करते हैं, सारे यूँ ही बदनाम ।
तेरा दिल तड़प उठा, जैसे तेरी जान गयी,
इतनी देर से रूठी थी, कितनी जल्दी मान गयी,
अपने लाड़ले के मुँह से, सुनते ही अपना नाम ।
सात समन्दर सा तेरा, एक एक आँसू होता है,
कोई माँ जब रोती है, तब भगवान भी रोता है,
प्यार ही प्यार है, दर्द ही दर्द है, ममता जिसका नाम ।
देखो उसे कभी, एक माँ की नज़र से,
ओ माँ तुझे सलाम, ओ माँ तुझे सलाम,
अपने बच्चे तुझको प्यारे, रावण हो या राम ।
बच्चे तुझे सताते हैं, बरसो तुझे रूलाते हैं,
दूध तो क्या अँसूअन की भी, कीमत नहीं चुकाते हैं,
हँसकर माफ़ तु कर देती है, उनके दोश तमाम ।
ऐसा नटखट था घनश्याम, तंग था सारा गौकुल धाम,
मगर यशोदा कहती थी, झूठे हैं ये लोग तमाम,
मेरे लाल को करते हैं, सारे यूँ ही बदनाम ।
तेरा दिल तड़प उठा, जैसे तेरी जान गयी,
इतनी देर से रूठी थी, कितनी जल्दी मान गयी,
अपने लाड़ले के मुँह से, सुनते ही अपना नाम ।
सात समन्दर सा तेरा, एक एक आँसू होता है,
कोई माँ जब रोती है, तब भगवान भी रोता है,
प्यार ही प्यार है, दर्द ही दर्द है, ममता जिसका नाम ।
- Jagjit Singh.