Krishna Jin Ka Naam Hai Gokul Jin Ka Dham Hai.
कृष्ण जिनका नाम है, गौकुल जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को, बारम्बार प्रणाम है ।
यशोदा जिनकी मैय्या है, नंद जी बापैय्या है,
ऐसे श्री गोपाल को, बारम्बार प्रणाम है ।
लूट लूट दधि माखन खायो, ग्वालबाल संग धेनु चरायो,
ऐसे लीलाधाम को, बारम्बार प्रणाम है ।
ध्रुपद सुता को लाज बचायो, ग्राह से गज को फंद छुड़ायो,
ऐसे कृपाधाम को, बारम्बार प्रणाम है ।
ऐसे श्री भगवान को, बारम्बार प्रणाम है ।
यशोदा जिनकी मैय्या है, नंद जी बापैय्या है,
ऐसे श्री गोपाल को, बारम्बार प्रणाम है ।
लूट लूट दधि माखन खायो, ग्वालबाल संग धेनु चरायो,
ऐसे लीलाधाम को, बारम्बार प्रणाम है ।
ध्रुपद सुता को लाज बचायो, ग्राह से गज को फंद छुड़ायो,
ऐसे कृपाधाम को, बारम्बार प्रणाम है ।
- Chitra - Jagjit Singh.