Hai Lau Zindagi Zindagi Noor Hai, Magar Ispe Jalne Ka Dastoor Hai.
है लौ ज़िन्दगी ज़िन्दगी नूर है,
मगर इस पे जलने का दस्तूर है ।
कभी सामने आता मिलते उसे,
बड़ा नाम उसका है मशहूर है ।
भंवर पास है चल पहन ले इसे,
किनारे का फंदा बहुत दूर है ।
सुना है वो ही करने वाला है सब,
सुना है के इन्सान मज़बूर है ।
मगर इस पे जलने का दस्तूर है ।
कभी सामने आता मिलते उसे,
बड़ा नाम उसका है मशहूर है ।
भंवर पास है चल पहन ले इसे,
किनारे का फंदा बहुत दूर है ।
सुना है वो ही करने वाला है सब,
सुना है के इन्सान मज़बूर है ।
- Jagjit Singh.
- Gulzar.