Hai Lau Zindagi Zindagi Noor Hai, Magar Ispe Jalne Ka Dastoor Hai.

है लौ ज़िन्दगी ज़िन्दगी नूर है,
मगर इस पे जलने का दस्तूर है

कभी सामने आता मिलते उसे,
बड़ा नाम उसका है मशहूर है ।

भंवर पास है चल पहन ले इसे,
किनारे का फंदा बहुत दूर है ।

सुना है वो ही करने वाला है सब,
सुना है के इन्सान मज़बूर है ।
  • Jagjit Singh.
  • Gulzar.