Jaanewale Sipahi Se Poocho Wo Kahan Jaa Raha Hai.

जानेवाले सिपाही से पूछो वो कहाँ जा रहा है ।

कौन दुखिया है जो गा रही है,
भूखे बच्चों को बहला रही है,
लाश जलने की बू आ रही है,
ज़िन्दगी है के चिल्ला रही है,
जानेवाले सिपाही से पूछो वो कहाँ जा रहा है ।

कितने सहमे हुए हैं नज़ारे,
कैसा ड़र-ड़र के चलते हैं तारे,
क्या जवानी का खूँ हो रहा है,
सुर्ख़ हैं आँचलों के किनारे,
जानेवाले सिपाही से पूछो वो कहाँ जा रहा है ।

घिर रहा है सियाही का डेरा,
हो रहा है मेरी जाँ सवेरा,
ओ वतन छोड़कर जानेवाले,
खुल गया इंक़लाबी फ़रेरा,
जानेवाले सिपाही से पूछो वो कहाँ जा रहा है ।
  • Kumar Sanu & Chorus.
  • Makhdoom Moinuddin.